Ques- 1971 का भारत - पाक युद्ध पर टिप्पणी लिखें (Write a note on Indo-Pak war of 1971 in Hindi)
Ans - पूर्वी पाकिस्तान में शेख मुजीब के नेतृत्व में बंगला देश नामक स्वतन्त्र राष्ट्र के निर्माण के लिए संघर्ष चल रहा था । इस स्थिति में ऊब कर तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति याहिया खाँ ने बंगालियों पर अत्याचार और भी अधिक तेज कर दिया । फलत : करोड़ों बंगलादेशियों ने भारत की शरण ली । शरणार्थियों के बोझ से दबे हुये भारत ने दुनिया भर में अपनी परेशानी बतलायी । इसी बीच 3 दिसम्बर , 1971 को पाकिस्तानी वायुयानों ने भारतीय हवाई अड्डों पर बमबारी करना प्रारम्भ कर दिया । इस स्थिति में कोई रास्ता शेष न रह जाने के कारण भारत ने भी जवाबी हमला कर दिया । लगभग 12 दिनों तक चलने वाले इस युद्ध के बाद 16 दिसम्बर , 1971 को ढाका में लगभग 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्म समर्पण कर दिया । अब भारत ने एक - तरफा युद्ध विराम कर दिया । इस युद्ध के फलस्वरूप विश्व के मानचित्र पर बंगला देश नामक एक नये राष्ट्र का अभ्युदय हुआ । भारत ने इस युद्ध में पाकिस्तान के 6 हजार वर्गमील भूमि पर कब्जा कर लिया । लेकिन याहिया खाँ के बाद पाकिस्तान में जुल्फिकार अली भुट्टो ने सत्ता सँभाली तब तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गाँधी तथा भुट्टो के बीच 3 जुलाई , 1972 को शिमला समझौता हुआ ।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.