कागज उद्योग पर टिप्पणी

0
Ques. - कागज उद्योग पर टिप्पणी लिखें । (Write a note on paper industry. in Hindi)


Ans . -  कागज उद्योग भारत में एक पुराना उद्योग है जिसका आधुनिक रूप 1870 के बाद विकसित हुआ । आज यह भारत का वृहत स्तरीय उद्योग है जो एक विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है । पश्चिम बंगाल , आन्ध्र प्रदेश , उड़ीसा , महाराष्ट्र , कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश के समस्त उत्पादन का 73 % वार्षिक उत्पादन करते हैं । बिहार , हरियाणा , तमिलनाडु , उत्तर प्रदेश , गुजरात तथा केरल लगभग 27 % वार्षिक उत्पादन करते हैं । अखबारी कागज का प्रथम कारखाना " नेशनल न्यूज प्रिंट्स एण्ड पेपर मिल लिमिटेड " नेपानगर ( मध्य प्रदेश ) में 1955 ई ० में स्थापित किया गया । केरल में ‘ हिन्दुस्तान कागज निगम ' द्वारा भी अब अखबारी कागज तैयार किया जाने लगा है । इनकी उत्पादन क्षमता क्रमशः 75 हजार टन तथा एक हजार टन वार्षिक है । अभी देश में 177 कागज को मिलें हैं । "

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top