भारतीय कृषि की विशेषतायें

0
Ques - भारतीय कृषि की विशेषतायें लिखें । (Write the special featues of the Indian agriculture in Hindi)


Ans . भारतीय कृषि की प्रमुख विशेषतायें निम्नांकित हैं 
( i ) कृषि भारतीय जनसंख्या की आजीविका का मुख्य साधन है । 
( ii ) भारतीय कृषि में व्यापारिक फसलों को अपेक्षा खाद्यान्न फसलों की प्रमुखता रहती है । 
( iii ) इसमें उत्पादन की परम्परागत तकनीकों का प्रयोग किया जाता है । 
( iv ) प्रति हेक्टेयर और प्रतिश्रमिक दोनों की दृष्टि से भारतीय कृषि की उत्पादकता बहुत निम्न है । 
( v ) भारतीय कृषि मुख्यतः मौनसून पर आधारित है ; क्योंकि कृषि योग्य भूमि का लगभग 30 % भाग ही सिंचित क्षेत्र बन पाया है । 
( vi ) भारतीय कृषि अपनी अनिश्चितता के कारण किसानों को पूर्ण रोजगार नहीं दे पाती है ; क्योंकि उसमें संलग्न लोग वर्ष में 150 से 270 दिनों तक बेकार रहते हैं । 
( vii ) उनमें पूँजी की अपेक्षा श्रम की अधिक प्रधानता रहती है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top