Ques- पर्यावरण और इसके संरक्षण से आप क्या समझते हैं ? (What do you understand by environmental and its conservation in Hindi ?)
Ans . पर्यावरण ( Environment ) हमारे चारों ओर जो प्राकृतिक आवरण है उसे ही पर्यावरण कहा जाता है । वायु , जल , स्थल आदि पर्यावरण के ही अंग हैं । पर्यावरण जिसे हम वातावरण भी कुछ हद तक कह सकते हैं , हमारे जीवन के अतिरिक्त सभी जीवित प्राणियों , पेड़ - पौधों आदि का आधार है । इसी वातावरण में हम सभी साँस लेते हैं । पर्यावरण से मनुष्य का व्यवहार प्रभावित होता है । मानव जाति की पर्यावरण से पारस्परिक क्रिया , उसकी दिनों - दिन बढ़ती हुई समतायें एवं पर्यावरण में उसकी बदलती भूमिका मानव जाति की सभ्यता के इतिहास को प्रभावित करती है । यही कारण है कि पर्यावरण का अधिक महत्व है । परन्तु प्राकृतिक पर्यावरण को नष्ट करने में मनुष्य का सबसे बड़ा हाथ है । आजकल मशीनीकरण और औद्योगीकरण से पर्यावरण दूषित हो रहा है । जंगलों ( forests ) की कटाई से पर्यावरण पर सबसे अधिक दष्प्रभाव पड़ा है ।
संरक्षण ( Conservation ) - पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अर्थात् पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह महत्वपूर्ण है कि प्राकृतिक साधनों ( natural resources ) का संरक्षण किया जाय । इसके लिए मिट्टी , पानी , जंगल ( forest ) आदि का संरक्षण करना आवश्यक है । इसमें जंगलों का संरक्षण सबसे आसान है । इसके लिए यह आवश्यक है कि जंगलों को कम से कम काटना चाहिए । फिर मिट्टी का संरक्षण सबसे महत्वपूर्ण है ; क्योंकि मिट्टी विभन्न प्राणियों के जीवन का आधार है और सभी वनस्पतियाँ इसी पर फलती - फूलती हैं ।


