Ques- भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर नोट लिखें । (Write a note on the preamble of the Indian Constitution in Hindi)
Ans- भारतीय संविधान की प्रस्तावना निम्नवत् हैं
" हम भारत के लोग , भारत को एक सम्पूर्ण , प्रभुत्व - सम्पन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष , लोकतान्त्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक , आर्थिक और राजनीतिक न्याय , विचार अभिव्यक्ति , विश्वास , धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता , प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता तथा अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर , 1949 ई ० ( मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी , संवत् 2006 विक्रमी ) को एतद् इस संविधान को अंगीकृत , अधिनियमित और आत्मनिर्भर करते हैं । "