वनों के लाभ - The advantages of Forests

0

Ques-  वनों से क्या लाभ हैं ? ( What are the advantages of forests in Hindi ? )


Ans - वनों के निम्नलिखित फायदे हैं
 ( i ) वनों से जलावन के लिए ईंधन और पशुओं के लिए चारा मिलता है । 
( ii ) इनमें हमें इमारती लकड़ियाँ मिलती हैं ।
( iii ) वनों से अनेक जड़ी - बूटियाँ प्राप्त होती हैं जिनसे औषधियाँ बनाई जाती हैं । वनों से मिलने वाले बाँस और घास तथा कुछ विशेष प्रकार की लकड़ियों से कागज , लाख तथा दियासलाई इत्यादि बनाये जाते हैं । 
( iv ) वनों से हमें खैर , चन्दन , कत्था , रबर आदि जैसी वस्तुएँ प्राप्त होती हैं । 
( v ) वनों में मिलनेवाले शहतूत की पत्तियों पर रेशम के कीड़े पाले जाते हैं । । 
( vi ) वन जलवायु में नमी रखने और वर्षा कराने में सहायक होते हैं तथा वन्य प्राणियों को संरक्षण देते हैं । 
( vii ) वन जहाँ मिट्टी के कटाव को रोकते हैं वहीं मिट्टी को उपजाऊ भी बनाते हैं । 

               वनों के महत्त्व को देखते हुए सरकार द्वारा समय - समय पर इनके संरक्षण के लिए नीतियाँ बनाई जाती हैं । 1980 में वन संरक्षण अधिनियम पारित हुआ और इन्दिरा गाँधी द्वारा 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपन तथा वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण पर विशेष बल दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top