Ans - भारतीय संविधान की निम्नलिखित मुख्य विशेषताएं हैं:
( i ) भारत का संविधान विश्व का विशालतम संविधान है ।
( ii ) भारतीय संविधान भारत में सम्पूर्ण प्रभुता सम्पन्न , लोकतंत्रात्मक , धर्म - निरपेक्ष , समाजवादी गणराज्य की स्थापना करता है ।
( iii ) इसमें संसदीय शासन की स्थापना की गई है ।
( iv ) भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों की व्यवस्था है । ( v ) इसमें राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है ।
( vi ) भारत का संविधान नम्यता और अनम्यता का अद्भुत मिश्रण है ।
( vii ) भारतीय संविधान में संघात्मक तथा एकात्मक दोनों संविधानों की विशेषताएँ सन्निहित हैं ।
( viii ) भारतीय संविधान में पूरे राष्ट्र के लिए एक ही राष्ट्रभाषा ( हिन्दी ) और एकहरी नागरिकता की व्यवस्था की गई है ।
( ix ) इसमें स्वतंत्र न्यायपालिका का प्रावधान किया गया है ।
( x ) भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के साथ - ही - साथ मौलिक कर्त्तव्यों का भी समावेश किया गया है ।
( xi ) भारतीय संविधान साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व का अन्त कर वयस्क मताधिकार के आधार पर संयुक्त प्रतिनिधित्व व्यवस्था करता है ।
( xii ) यह संकटकालीन व्यवस्थाओं से युक्त है ।
( xiii ) भारतीय संविधान कल्याणकारी राज्य की व्यवस्था का आदर्श प्रस्तुत करता है ।