भारत को संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता से लाभ | - Benefits of India's membership of the United Nations

0

Ques- भारत को संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता से क्या लाभ हुए ? ( What are the benefits of India's membership of the United Nations in Hindi? )


Ans- जहाँ एक ओर विश्व के राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र को सहयोग देते हैं , वहाँ दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र की विशेष संस्थाओं ने भारत की शैक्षिक , सामाजिक , आर्थिक , तकनीकी तथा वैज्ञानिक उन्नति में सराहनीय योगदान दिया है , जिसका वर्णन निम्न प्रकार हैं : 
  1. उत्तर प्रदेश के तराई प्रदेश को कृषि योग्य बनाने में खाद्य एवं कृषि संगठन ने बहुत सहायता दी है । राजस्थान में रेगिस्तान के प्रसार को रोकने तथा इसे हरा - भरा बनाने में भी यह संगठन प्रयत्नशील है । 
  2.  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में जनस्वास्थ्य के लिए प्रशंसनीय कार्य किये । डी . डी . टी तथा तपेदिक निवारण के लिए बी . सी . जी . वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये हैं । चिकित्सा क्षेत्र में उच्च अध्ययन के लिए अनेक छात्रवृतियाँ भी दी हैं । 
  3. शैक्षिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी भारत को संयुक्त राष्ट्र से काफी मदद मिली है । इसकी विशेष संस्था " यूनेस्को " न भारत में शिक्षा - प्रसार में यथेष्ट योगदान दिया है । तकनीकी क्षेत्र में विभिन्न देशों से अध्यापकों एवं छात्रों के आदान - प्रदान करने में तथा अन्य देशों में सांस्कृतिक संपर्क बढ़ाने में भारत को यूनेस्को से सहायता मिली है । 
  4. भारत के आर्थिक विकास में भी संयुक्त राष्ट्र ने अनेक प्रकार से सहायता पहुँचाई है । विश्व बैंक ने पंचवर्षीय योजनाओं के लिए ऋण भी दिये हैं । अनेक योजनाओं को सफल बनाने के लिए हमें तकनीकी विशेषज्ञों का परामर्श भी उपलब्ध हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top