संयुक्त राष्ट्र के संगठन और इसके अंगों के प्रमुख कार्यों और उद्देश्य

0

Ques- संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के प्रमुख उद्देश्य क्या थे ? संयुक्त राष्ट्र के संगठन और इसके अंगों के प्रमुख कार्यों का वर्णन कीजिए । ( What were the main objectives of the establishment of the United Nations? Describe the main functions of the organization of the United Nations and its organs. )
अथवा , 
उन मुख्य उद्देश्यों का वर्णन कीजिए जिन पर संयुक्त राष्ट्र आधारित है ? कहाँ तक उनकी प्राप्ति हो सकी है ? (Describe the main objectives on which the United Nations is based? To what extent have they been achieved? )


Ans - संयुक्त राष्ट्र एक ऐसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जिसकी स्थापना युद्धों को रोकने , आपसी शांति और भाईचारा स्थापित करने तथा जन्म - कल्याण के कार्य करने के लिए की गई है । आजकल संसार के छोटे - बड़े लगभग 192 देश इसके सदस्य हैं । इस संस्था की विधिवत स्थापना 24 अक्टूबर , 1945 ई ० को हुई थी । इस संस्था का मुख्य कार्यालय न्यूयॉर्क , अमेरिका में है । 

उद्देश्य ( Aims ) – 

  1. अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बनाए रखना । 
  2.  भिन्न - भिन्न राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों को बढ़ावा देना । 
  3. आपसी सहयोग द्वारा आर्थिक , सामाजिक , सांस्कृतिक तथा मानवीय ढंग की अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं को हल करना । 
  4. ऊपर दिये गये हितों पूर्ति के लिए भिन्न - भिन्न राष्ट्रों की कार्यवाही में तालमेल करना । 

संयुक्त राष्ट्र का संगठन ( Organization of the United Nations ) 

1. साधारण सभा या महासभा ( General Assembly ) - 

यह सभा संयुक्त राष्ट्र का अंग हैं । इसमें जब सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधि सम्मिलित होते हैं । संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश इसके भी सदस्य हैं । प्रत्येक सदस्य राष्ट्र 5 प्रतिनिधि भेज सकता है परंतु उनका वोट एक ही होता है । इसका अधिवेशन वर्ष में एक बार होता है ।

कार्य ( Functions ) - 
  1. यह सभा शांति तथा सुरक्षा कार्यों पर विचार करती है । 
  2. यह सभा संयुक्त राष्ट्र का बजट पास करती है । 
  3. महासभा संयुक्त राष्ट्र के बाकी सब अंगों के सदस्यों का चुनाव करती है । 

2. सुरक्षा परिषद ( Security Council ) -

 यह परिषद संयुक्त राष्ट्र की कार्यकारिणी है । इसके ' कुल 15 सदस्य होते हैं जिनमें 5 स्थायी सदस्य हैं और 10 अस्थायी । 5 स्थायी सदस्य हैं- ( 1 ) अमेरिका , ( ii ) रूस , ( iii ) फ्रांस , ( v ) साम्यवादी चीन । अस्थायी सदस्यों का चुनाव साधारण सभा द्वारा 2 वर्ष के लिए किया जाता है । 

सुरक्षा परिषद् ( Function  ) -
  1. यह परिषद विश्व में शांति स्थापित करने के लिए जिम्मेदार है । कोई भी देश अपनी शिकायत इस परिषद के सामने रख सकता है । 
  2. यह झगड़ों का निर्णय करती है और यदि उचित समझे तो किसी भी देश के विरुद्ध सैनिक शक्ति का प्रयोग कर सकती है । 
  3. साधारण सभा के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के जजों को नियुक्त करती है । 

3. आर्थिक तथा सामाजिक परिषद् ( Economic and Social Council ) - 

इस परिषद के 27 सदस्य होते हैं जो साधारण सभा के द्वारा 3 वर्ष के लिए चुने जाते हैं । इनमें एक - तिहाई सदस्य हर वर्ष टूट जाते हैं । उनके स्थान पर नये सदस्य चुन लिए जाते हैं । 

कार्य ( Functions ) - यह परिषद अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक , सामाजिक , सांस्कृतिक , शैक्षिक और स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों पर विचार करती है ।

4. संरक्षण परिषद् ( Trusteeship Council ) -

 यह परिषद उन प्रदेशों के शासन की देखभाल करती है जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने अन्य देशों के संरक्षण में रखा हो । इसके अतिरिक्त यह इस बात का भी प्रयत्न करती हैं कि प्रशासन चलाने वाले देश इन प्रदेशों को हर प्रकार से उन्नत करके स्वतंत्रता के योग्य बना दें । 

कार्य ( Functions ) - संरक्षण परिषद समय - समय पर संरक्षित इलाकों की उन्नति का अनुमान लगाने के लिए मिशन भेजती हैं । 

5. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय ( International Court of Justice ) - 

यह न्यायालय संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रमुख न्यायिक अंग है । इस न्यायालय के 15 न्यायाधीश होते हैं जो साधारण सभा तथा सुरक्षा परिषद् द्वारा 9 वर्षों के लिए चुने जाते हैं । यह न्यायालय संयुक्त राष्ट्र के भिन्न - भिन्न अंगों द्वारा उनकी समाजसेवी संस्थाओं को न्यायिक परामर्श भी देता है । 

कार्य ( Functions ) – यह न्यायालय उन झगड़ों का फैसला करता है जो भिन्न - भिन्न देश उसके सामने पेश करते हैं । 

6. सचिवालय ( Secretariat ) - 

यह संयुक्त राष्ट्र का मुख्य कार्यालय है । इसका सबसे बड़ा अधिकारी महासचिव ( Secretary General ) होता है जिसकी सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर साधारण सभा नियुक्त करती है । यह संयुक्त राष्ट्र का मुख्य प्रबन्धक होता है । उसके अधीन दफ्तर के लगभग 6000 कर्मचारी काम करते हैं जो भिन्न - भिन्न देशों के होते हैं । 

कार्य ( Functions ) - संयुक्त राष्ट्र के सचिवालय का प्रमुख कार्य सारे विश्व में फैले संयुक्त राष्ट्र के अंगों की शाखाओं का प्रबन्ध करता है और उनकी आर्थिक एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करना है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top