ग्रीन हाउस प्रभाव ( Green House Effect ) क्या है

0

Ques - ग्रीन हाउस प्रभाव ( Green House Effect ) क्या है ? 

ग्रीन हाउस प्रभाव ( Green House Effect ) क्या है

Answer - ग्रीन हाउस प्रभाव का नामकरण ग्रीन हाउस घरों की क्रियाविधि पर पड़ा है। ' ग्रीन हाउस ' एक प्रकार के कृत्रिम घर होते हैं , जो शीशे या पारदर्शी प्लास्टिक द्वारा बनाये गये होते हैं। जिन क्षेत्रों में काफी ठंडक पड़ती है , वहाँ फल , सब्जियों आदि के उत्पादन हेतु इस प्रकार के घरों का उपयोग किया जाता है। ' ग्रीन हाउस ' सूर्य से आनेवाली किरणों को बाहर जाने से रोकते हैं , जिससे ' ग्रीन हाउस ' गर्म हो जाते हैं। जो कार्य यह ग्रीन हाउस करता है , वही कार्य हमारे वायुमण्डल में स्थित कतिपय गैसें करती हैं।

        सूर्य से आनेवाली किरणों के कारण पर्यावरण के तापमान में वृद्धि होती है । ये किरणें पृथ्वी को गर्म करती हैं और पुनः वायुमण्डल में परावर्तित हो जाती हैं। यह क्रिया बार - बार होती है , जिससे पृथ्वी का तापीय संतुलन बना रहता है । परन्तु , वायुमण्डल में प्रदूषण के कारण कार्बन डाइऑक्साइड , में मीथेन , कार्बन मोनोऑक्साइड , ओजोन आदि इन परावर्तित किरणों को उसी प्रकार निकलने से रोकते हैं जिस प्रकार ग्रीन हाउस में लगे शीशे या प्लास्टिक। परिणामस्वरूप पृथ्वी के तापक्रम में वृद्धि होती जा रही है । इस घटना को ग्रीन हाउस प्रभाव कहते हैं।

        प्रदूषण के चलते अगर ये ग्रीन हाउस गैसें इसी प्रकार वायुमण्डल में बढ़ती रहीं तो एक ऐमा समय भी आ सकता है जब पहाड़ों पर जमी बर्फ पिघल जाए और पृथ्वी जलमग्न हो जाये। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top