Ques. भारतीय जलवायु पर टिप्पणी लिखें। (Write a note on the Indian climate.)
Ans . भारत की जलवायु मौनसूनी है । भारत के विविध क्षेत्रों में सम्पूर्ण वर्ष में जलवायु को विभिन्नता और ऋतुओं की विविधता देखने को मिलती है । हिमालय का पर्वतीय क्षेत्र सालों भर ठंड से प्रभावित रहता है । मैदानी क्षेत्र में जाड़े में अधिक ठंड और गर्मी में अधिक गर्मी पड़ती है । दक्षिण का पठारी प्रदेश विषुवत रेखा के नजदीक होने के कारण सदैव गर्म रहता है । जहाँ तक तटवर्ती क्षेत्र का सम्बन्ध है , यहाँ की जलवायु सदैव गर्म रहती है । भारत में मुख्य रूप से छ : ऋतुओं की विविधता देखी जाती है । ये ऋतुएँ ग्रीष्म , वर्षा , शरद , शिशिर और वसन्त के नाम से जानी जाती हैं । लेकिन मुख्य रूप से ग्रीष्म , वर्षा और जाड़े की प्रधानता रहती है । भारतीय जलवायु को निम्नांकित चार वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है -
1. शीत ऋतु - दिसम्बर से फरवरी का काल भारत में शीत ऋतु के नाम से जाना जाता है । इस समय पश्चिमी विक्षोभ के कारण शीतकालीन वर्षा और हिमपात होता है । इस ऋतु में उत्तर भारत में पवन की दिशा उत्तर तथा उत्तर - पश्चिम की ओर रहती है । इस समय पूर्वीतटीय तमिलनाडु में बंगाल की खाड़ी से चलने वाली उत्तर - पूर्वी पवन के कारण वर्षा होती है ।
2. ग्रीष्म ऋतु - भारत में मार्च से मई तक का काल ग्रीष्म काल कहलाता है । उस समय सूर्य के कर्क वृत्त की तरफ होने के कारण सम्पूर्ण भारत में गर्मी पड़ती है । पूर्व में दक्षिण - पश्चिमी एवं पश्चिम में पश्चिमी या उत्तरी - पश्चिमी पवन चलते हैं ।
3. वर्षा काल - जून से सितम्बर तक का काल भारत में वर्षा काल होता है । इस काल में दक्षिणी - पश्चिमी मौनसूनी के कारण वर्षा होती है । भारत में अरब सागर का मौनसून और बंगाल की खाड़ी का मौनसून अपना प्रभाव दिखाता है । अरब सागर की ओर से आने वाले मौनसून पश्चिमी घाट की रुकावट के कारण पश्चिमी ढालों पर तो 200 सेमी ० से अधिक वर्षा कराता है । लेकिन गुजरात में आगे बढ़ने पर अरावली पर्वत श्रेणी की ओर इसका प्रभाव समाप्त हो जाता है और राजस्थान में वर्षा नहीं हो पाती है । बंगाल की खाड़ी से चलने वाले मौनसून के कारण हिमालय के क्षेत्रों में और भारत के मैदानी भाग में वर्षा होती है । सबसे अधिक वर्षा मासिनराम ( मेघालय ) में होती है । इसी मौनसून के कारण असम , पश्चिम बंगाल , बिहार , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , पंजाब और हिमाचल प्रदेश में वर्षा होती है ।