Ques. - वनों के ह्रास पर टिप्पणी लिखें। (Write a note on the destruction of the forests.)
Answer. - भारतीय वन अनेक समस्याओं से जूझ रहा है । उनक फैलाव एक जैसा नहीं है । कहीं घने वन हैं और कहीं अत्यन्त कम या नहीं के बराबर । अंडमान - निकोबार द्वीप की 90 प्रतिशत भूमि वनों से ढँकी है । राजस्थान में पाँच प्रतिशत से भी कम भूमि पर वन हैं । एक वन में कई प्रकार के पेड़ पाए जाते हैं । एक ही प्रकार के वृक्षों के वन का अभाव है । इन समस्याओं से भी गंभीर समस्या वनों का ह्रास है।
अनेक वर्षों से वनों के वृक्षों की अनवरत कटाई जारी है । जिस अनुपात में वृक्ष काटे जा रहे हैं , उस अनुपात में नए वृक्षों को लगाने का कार्यक्रम नहीं चल रहा है । अपने निहित स्वार्थों के कारण वनों की सुरक्षा करने में लोग समर्थ नहीं हो पा रहे हैं । वनों के ह्रास से भूमि कटाव की समस्या पनप रही है । साथ ही , वर्षा की कमी के कारण जल - स्तर नीचे जा रहा है और पर्यावरण के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है ।